Tuesday, December 2, 2008

भगवान बचायें ( व्यंग )

बात उन दिनो की है जब मेरा ट्रान्सफर(टान-सफ़र) अयोध्या हुआ। सपरिवार मैं अपना डेरा लगाने चल निकला । कुछ पन्द्रह-सोलह रोज के अन्दर ही हमें एक नया मकान, रहने को मिल गया । अयोध्या-वासी वैसे तो ब़डे ही शान्त प्रकृति के लोग हैं , सिर्फ़ 'राम' का नाम सुन कर कभी-कभार विचलित ज़रूर हो जाते हैं । घर मिलते ही हमारी श्रिमति जी ज़रूरी चिज़ों का एक चिट्ठा तैयार करने लगीं । कुछ इस प्रकार का लिस्ट उन्होने हमें सौंपा :- १) पानी का मग । २) दो ताले (अपनी ही चाभी से खुलनें वाली) । ३) एक फ़ेविकोल का डब्बा ४) एक छोटा हथौडा । ५) एक किलो चींनी ६) दूध का ड्डब्बा । ७) हरि सब्जियाँ । ८) चायपत्ति । ९) दो बल्ब , ... ... २१) भगवान जी । पूरे लिस्ट को सरसरी निगाहों से देखते हुए मेरी आँखें लिस्ट की अन्तिम आयटम पर जा टिंकी । 'भगवान जी' , मैंने मन ही मन सोचा की इन्हें अब मैं कहाँ ढुँढ़ने जाऊँ । लाचार निगाहों से मैनें अपनी श्रिमति जी की ओर देखा और पूछा "हे महा माया , जिस प्रकार आपने बिना किसी दूविधा के ये अत्यन्त विचारनीय घोषणापत्र तैयार किया हैं , उसी प्रकार अपनी तेज़ और उर्वर दिमाग के प्रयोग से हमे ये बतलायें का कष्ट करें की यह 'भगवान' जैसा वस्तु कहाँ मिलेगा" । पत्नी ने तिरस्कारित नज़रो से देखते हुए कहा - "तुम्हीं तो कहते फ़िरते हो भगवान हर जगह पर है !! जाओ! ढूढँ लाओ" । मैने कहा ये तो कवियों और लेखको ने कहा है । मैं तो सिर्फ़ रटीं - रटाईं बातों को दौहराता रह्ता हूँ । बच्चों के सामने इम्प्रेशन जमाने के लिये । ...पत्नी ने कहा - "चलो हटो , फ़ज़ूल कि बातों मे वक्त बर्बाद ना करो" , "जाओ सामान ले कर आओ" । किंकर्तव्यविमूण स्थिती मे मैं घर से लिस्ट लिये , बाज़ार कि ओर चल पडा । मैं मन ही मन में सोचता चला जा रहा था कि भारतवासी होने के नाते मुझ पर ८४ करोड़ देवी - देवताओं का आशीर्वाद है । उनमें से ही कुछ के आशीर्वाद से मैं 'भगवान' ढूँढ़ने में सफ़ल हो ही जाऊँगा । लिस्ट के सारे आयटम क्र्मश: खरीदने के ऊपरान्त जब अन्तिम में 'भगवान जी' की बारी आयी तो मैं अपने दोनों चक्षुओं को दिव्य-दॄष्टि बना कर उन्हें ढुढँने पर भी, मैं सफ़ल नहीं हो पाया। एक बार तो मन हुआ कि घर वापस जा, पत्नी से स्पष्ट कह दूँ कि 'भगवान' नहीं मिले, परन्तु यह सोचकर डर गया की घर पहुँच कर पत्नी को भगवान मिलें या ना मिलें, मुझे जरूर 'राक्षस' की पदवी मिल जायेगी । तभी अचानक अन्धेरे में मुझे उजाले की एक हल्की सी झलक दिखाई दी । चौराहें से कुछ ही दूर एक मन्दिर के पास एक नवयुवक 'भगवान' बेच रहा था । मैने सोचा डूबते को तिनके क सहारा और मैं उस ओर दौड़ चला । पास पहुँच कर पाया की उसकी दुकान तरह-तरह के 'भगवानों' से सुसज्जित थी । एक ओर माँ दुर्गा आपने दस भुजाओं के साथ मुस्कुरा रहीं थीं , तो दूसरी ओर बजरंग-बली अपने गदे के साथ चुनौती दे रहे थे । 'शिव-पार्वती' , 'लक्ष्मी-गणेश' , 'राम-सीता' की जोडियाँ भी किसी घर से भागे नव-जोडियों की तरह मेरे घर मे छिपने को तैयार थीं । मैं टकटकी लगाये सारे 'भगवानों' को देख रहा था की किसे खरीदूँ या ना खरीदूँ । इतने सारे 'भगवानों' का एक साथ दर्शन पा मैं कन्फ्यूस हो गया था । तभी दिमाग मे एक विचार आया क्यों न पत्नी से ही पूँछ लूँ , की किसे लें ,, किसे न लें । तुरन्त मोबाइल घर पर मिलाया । पत्नी घर में भोजन बनाने में व्यस्त थीं , बड़ी बेरुखी से फोन के रिसीवर से आवाज़ आयी - "क्या है ???" जिस तरह कक्षा १ का छात्र , दौड़ , प्रतियोगिता में प्रथम आ , अपने माता-पिता को ये शुभ सूचना देता है , ठीक उसी तरह मै भी एक विजेता की तरह बोल उठा- "अजी ! भगवान मिल गये" । पत्नीं बोलीं - "तो मैं क्या करुँ ले आओ" । मैनें कहा "लें आऊँ , पर किसे?" , "यहाँ तो ढेर सारे हैं । तुम्हारी च्वायेश जानना भी तो ज़रूरी है । पत्नी ने कहा - "एक काम भी तुम खुद नहीं कर सकते" , "ले आओ - 'एक बजरंग-बली' , 'एक माँ दुर्गा' और 'एक शिव' " । मैं फोन काटने ही वाला था की पत्नी ने चेतावनी भरे स्वर में कहा - "और देखो , बजरंग-बली के साथ , बैकग्राउन्ड़ में राम-सीता फ़्री में मिलने चाहिये, और शिव के साथ नंदी-बैल न हुआ तो, मुझ से बुरा कोई न होगा" । मैनें गलती न होने का आशवासन देते हुए फोन को काटा और वापस दुकान के 'भगवानों' को देखने लगा । बहुत सावधानी पूर्वक निरिक्षण करने पर मुझे यह ज्ञात हुआ की 'बजरंग-बली' के साथ 'राम-सीता' का अभाव था और 'शिव' के साथ नंदी का कोसों दूर तक कोई अता-पता नहीं था । मैनें बेचने वाले से पूछा - " क्या हुआ जी - 'हनुमान जी' के साथ 'राम-सीता' क्यों नहीं हैं ? " उसने जवाब दिया - "अरे भईया , ओकर स्टाँकवा सीमित रहा , कपंनी ऊ आफ़रवे बंद कर दी है" । "ई सब ऊ टाटा , रिलाईंस वाले पूंजिपतियों की शाजिश है" । मैनें सोचा 'भगवान' कम देकर , कपंनी वाले कौन सा तीर मार लेंगे । मैनें कहा - "ठीक है , ठीक है चलो इन दोनों को पैक कर दो" । तभी मुझे याद आया की अरे एक दुर्गा भी तो लेनी हैं । मैनें अपनी नज़रें 'दूर्गा' पर ड़ाली और देखने लगा की यहाँ क्या कटौती की गयी है । तभी दूकान वाले ने कहा " अरे , क्या देखते हो जी - ऐसी परफ़ेक्ट 'दूर्गा' , पूरे बाज़ार में नहीं मिलेगी" । मैं उसकी बात को अनसुनी कर 'दूर्गा' को ध्यान से देखने लगा । बहुत ध्यान से देखने पर मुझे यह शंका हुई की इन 'दुर्गाजी' एवं इनके हाथों मार खा रहे 'राक्षस' के चेहरे बहुत जानी पहचानी थीं । मैनें अपने दिमाग पर बहुत बल ड़ाला, की इनको हमनें कहाँ देखा है??? तभी सामने वाली एक चाय के दुकान में चल रही टी०वी० में वे दुर्गा माता अपने चेले चपाटों के साथ एक रैली को सम्बोधित करतीं नज़र आयीं , फ़र्क सिर्फ़ इतना था की उनके हाथों मार खा रहा 'राक्षस' अब उन्हीं के साथ फूल-मालाओं से सुसज्जित खड़ा था ।मैनें चुप-चाप तीनों 'भगवानों' को दो एक्स्ट्रा पालीथीनों में पैक कराया और वापस घर की ओर चल पड़ा ।

- कमल कान्त गुप्ता

Sunday, April 20, 2008

Black and White... a sensible film

Hats off to the director of the film Black and White. Though this film is also,like many other previous ,based on the global concern of terrorism. But the story line and the concept is somewhat more experimental than many other prevoius attempts. The story mainly revolves round a young Boy from afganistan, who is sent to India as a jehadi for a suicide bombing plot. The boy is having a rigid sentiments about his religion. When he reaches India, he is introduced to a Urdu professor and his wife. Both of them though a Hindu , lives in midst of a locality of Chandni chowk which is an area containing mixed prortions of Hindus and Muslims. The professor is regarded as one of the peacemakers of that locality and his wife a social activist. The Boy comes closer to this family, for attaining their confidence to accomplish his mission successfully. But living with them , understanding their feelings and emotions towards the motherland and humanity, creates a storm of Good and bad , Black and White in his mind. He is being taught silently that, this country is not having only dual colors : Black and White it also contains other various colors with numerous emotions. His mind becomes entangled in the tought that whether he should opt for the attack or should withdraw. He opts to attack. But does he really does that... go and watch the movie, its wortgh watching than watching a "Race".

Kamal Kant Gupta
PGT Comp. Sc.

Friday, April 4, 2008

The Game is going to begin...

Is that cricket, which is going to begin or some sort of mind game which would be played between some multinationals and high profile peoples??? 20 -20 cricket is going to rock the world and indian panorama from 18th of april this year, in the form of IPL. Though this time there is no tag of international standards. Cricketers would be ready with their bats to play with the emotions of peoples across the country. Isn't this, at one point of time, would become something like a WWE fight , were a wrestler splashes four punches on his opponnent and then becomes ready to accept four with all best regards. All set , ends well. Thats what 20 - 20 cricket would be turning to, a fully dramatized hollywood masala, perfectioned by tireless retakes. Imagine Sachin would beat Sharukh's team like anything and the next day he would be destroyed by any of the lethargic bowler of the same team as if he is a newborn lying in the craddle of Cricket. But wait ... here lies the trick man , the TRP of the IPL would rise from the next day , when the advertisement from the very next day would be beamed on TV " Is Sachin Ready For Revenge ?". The gimmick of the reality TV shows is now not a new thing and IPL would be just another add on to that. Though this reality show would be loved by many of our friends , colleugues , Kolkatans , Delhites , ... For how long , it matters...
- Kamal Kant Gupta
(PGT Comp. Sc.)

Sunday, March 2, 2008

हालात कुछ ऐसे हैं

दिल का हाल रोटियों पर जमी फफूंद सी है
कई बार सोचा की इस फफूंद को झाडे
और रोटियों को हलक से उतारे
परत पर परत चढ़ता चला गया ,
रोटियों का भी रंग बदलता चला गया
अब तो भूखा रहना हमारी ख्वाइश सी है

(** फफूंद = fungus ** हलक = foodpipe ** झाडे = to rub off ** परत = layer)

Wednesday, February 13, 2008

मौसम से बातें


मौसम से बातें

कल से ये हवा ने ना जाने क्या,
बेरुखी सी अपनाई है
जहाँ कल मौसम लेता था मस्ती की, अंगडाई सी ,
आज सिर्फ़ तनहाई है; और तनहाई है
ना जाने कहाँ से हवा ने झूटपुट ,
सी अश्क पाई थी
सूर्य की उष्मा से ये धरती,
तू ना सहलाई थी ?
ले गया ये बादल मेरे उष्मा के,
उस स्रोत को ;
जिसकी ठंडी धुप में मैं ,
चल रहा था , पल रहा था
और छोड़ गया मुझे उस लौ में ,
तप्त होने को ;
जो उसकी थी ,
और मैनें पाई थी
लोग मुझे कहते है बीमार ,
पर ये है सिर्फ़, उस धुप का खुमार ,
बताओ ! बताओ की कब धुप में , फसल उगाने वाले ने ,
छाए में जश्न मनाई थी

- कमल कान्त गुप्ता

Profession (A Short Story)

Kartikey is a Chai-Wallah at a local railway platform. He is 17 years old and earns bread for himself and his family from this not so high profile job.
I often visit his tea-stall, most of my evenings, when I am free of my copy checking and lesson plans. Once during one of my visits, I found him talking in his cell-phone to some body, on the other side.
Normally Kartikey is a jolly good fellow, always having his trademark smile on his face. While talking in his mobile that day, the ample seriousness in his face revealed that something was wrong and worrying. There was about 15 or so, customers waiting before him, for their cup of tea, some of them checking out local train timings on their watches, some of them with exhausted faces and ruined shirts just stepped out of train from their day long office hours, heading for another bus journey from station to their home after having a cup of tea. In midst of all these, Kartikey was still chatting on his mobile phone. Some customers after waiting a moment of frustrated seconds, interrupted him between his talks, but he carelessly replied back to them: “Aare daran Moshay”, just wait for a minute Sir.
After having fifteen minutes of serious talk, while turning back to his services, he uttered in a grieved sound, “Jodi Oyi Obola Poshu ke baachano jeto” If that poor pet, could be saved. His face immersed in deep anxiety and sadness. Meanwhile most of his customers who were in hurry left his stall, without having their tea.

I calculated in my mind that due to this telephonic conversation he actually lost around Rs. 15 and 75 paise out of his , not so earning business.
After half an hour when his stall was bit emptied of people, I asked him in my not so profound Bengali accent, what sort of talking he was involved in, for which he lost his share of fortune( I mean to say Rs. 15)?

In a state of deep thought and anxiety he replied me, “Sir Yesterday Kalu got stuck between slowing trains at the station…” his throat being lumped, stopping him from saying anymore words. I was not comforted by his answer. Clearing his voice he said “I took the dog to a veterinary specialist, the condition of the dog was very pathetic”. He added “Doctor is suggesting to amputate one of his legs to save him from further danger”.

His words of kindness touched me; his profession made my profession, look worthless before his.


- Kamal Kant Gupta